ईमानदारी की मिसाल: सड़क पर मिला 18 लाख के गहनों से भरा बैग लौटाया!
HaryanaNews24- जहां एक ओर शादी समारोह से लौटते समय आभूषणों से भरा ट्रॉली बैग गुम होने से पीड़ित परिवार सदमे में था, वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति की ईमानदारी ने न केवल उस परिवार की खुशियां लौटा दीं, बल्कि समाज के सामने ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल भी पेश की। बहल-हरियावास मार्ग पर सड़क किनारे मिला गहनों से भरा सूटकेस स्थानीय निवासी डॉ. संदीप को मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी लालच के पीड़ित परिवार को वापस लौटा दिया।

- क्या थी घटना?
गांव बरालू के दिनेश पुत्र रणसिंह अपने चाचा के लड़के की शादी से लौट रहे थे। कार की डिग्गी से अनजाने में उनका ट्रॉली बैग रास्ते में गिर गया था। इस बैग में करीब 18 से 19 लाख रुपये के सोने के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान था। परिवार ने बहल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
- डॉ. संदीप ने लौटाई अमानत:
जानकारी के अनुसार, डॉ. संदीप को यह सूटकेस सड़क किनारे लावारिस स्थिति में मिला। उन्होंने जब बैग खोला तो उसमें भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण देखकर उनके होश उड़ गए। बिना एक पल गंवाए, उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और पता लगने पर पीड़ित परिवार तक पहुंचे।

- “इतना ईमानदार व्यक्ति पहली बार देखा”: दलीप सिंह
पीड़ित परिवार के सदस्य दलीप सिंह ने बैग वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “बैग में 18 से 19 लाख के सोने के आभूषण थे। जब हमें पता चला कि डॉ. संदीप ने हमारा बैग लौटा दिया है, तो हम हैरान रह गए। हमने जिंदगी में इतना ईमानदार व्यक्ति पहली बार देखा है।” दलीप सिंह और पीड़ित परिवार ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डॉ. संदीप को इनाम के तौर पर कुछ पैसे देने की पेशकश की, लेकिन डॉ. संदीप ने विनम्रतापूर्वक इसे अस्वीकार कर दिया।

- “अपनी मेहनत की कमाई से ही घर चलेगा”: डॉ. संदीप
इनाम न लेने के फैसले पर डॉ. संदीप ने कहा, “यह किसी और की मेहनत की कमाई और उनकी जिंदगी भर की पूंजी थी। मेरा फर्ज था कि मैं यह अमानत सही मालिक तक पहुंचाऊं। मेरा घर मेरी अपनी मेहनत की कमाई से ही चलेगा।” डॉ. संदीप के इस कदम की इलाके में जमकर सराहना हो रही है। बहल पुलिस ने भी डॉ. संदीप की ईमानदारी की तारीफ की है और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद बैग आधिकारिक तौर पर परिवार को सौंप दिया है। नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर सुने पूरा इंटरव्यू….
