NIA का बड़ा खुलासा: फरीदाबाद में आटा चक्की से बन रहा था ‘मौ*त का सामान’
HaryanaNews24- फरीदाबाद में NIA की बड़ी कार्रवाई: विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल आटा चक्की और मशीनें बरामद, एक टैक्सी ड्राइवर हिरासत में
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फरीदाबाद के धौज गांव में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री तैयार करने में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक आटा चक्की और इलेक्ट्रिकल मशीनें बरामद की हैं। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस द्वारा 9 नवंबर को गांव से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त किए जाने के सिलसिले में की गई है।

- मुख्य आरोपी मुजम्मिल की निशानदेही पर छापेमारी:
सूत्रों के अनुसार, NIA ने बुधवार रात मुख्य आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल की निशानदेही पर एक टैक्सी ड्राइवर के घर छापा मारा। मुजम्मिल को मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान, ड्राइवर ने मुजम्मिल के साथ अपने संपर्क होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया है।
- यूरिया से अमोनियम नाइट्रेट बनाने का संदेह:
जांच में खुलासा हुआ है कि बरामद की गई आटा चक्की का इस्तेमाल मुजम्मिल अपने किराए के कमरे में करता था। एजेंसी को संदेह है कि मुजम्मिल इस चक्की में यूरिया को पीसकर बारीक करता था और फिर इलेक्ट्रिकल मशीन की मदद से उसे रिफाइन कर उच्च श्रेणी के अमोनियम नाइट्रेट में तब्दील करता था।

- फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए उपकरण:
बरामद की गई आटा चक्की और मशीनों को गहन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीमें इन उपकरणों से अमोनियम नाइट्रेट के संभावित नमूनों को इकट्ठा कर रही हैं, ताकि विस्फोटकों के निर्माण की प्रक्रिया और पैमाने की पुष्टि की जा सके। NIA इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।
