केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जमीन की रजिस्ट्री अपने छोटे भाई चरणजीत खट्टर की पत्नी के नाम करवाई!
Haryana News 24- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को रोहतक तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी एक जमीन की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे। यह जमीन रोहतक जिले के बनियानी गांव में स्थित है, जो उनके छोटे भाई चरणजीत खट्टर की पत्नी के नाम पर दर्ज करवाई। इस खास मौके पर तहसील कार्यालय का स्टाफ पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे है, और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।
बता दें कि मनोहर लाल का रोहतक से गहरा नाता जुड़ा हुआ है। उनका जन्म रोहतक जिले के निदाना गांव में हुआ था, और बनियानी गांव भी उनके पैतृक क्षेत्र का हिस्सा है। राजनीतिक जीवन में लंबे संघर्ष के बाद वे 2014 से 2024 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे, और अब केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
तहसील कार्यालय सुरक्षा कर्मचारियों ने पहले ही भवन को अपनी निगरानी में ले लिया था। जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप चहल स्वयं उनके स्वागत और व्यवस्था के लिए मौके पर मौजूद रहे।
