हरियाणा में भीषण धमाका, रिहायशी इलाके में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी!
HaryanaNews24- करनाल के राम नगर इलाके में सुबह एक भीषण धमाका हुआ, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गली में कोई बच्चा या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, राम नगर की एक गली में गुब्बारे भरने वाली गैस के सिलेंडरों में गैस भरी जाती थी। सुबह के समय गैस भरने का काम पूरा हो चुका था और सिलेंडर बाहर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि गैस भरने वाला व्यक्ति अपने काम पर जाने की तैयारी में था, तभी अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सीसीटीवी फुटेज में धमाके के वक्त एक भीषण आग का गोला उठता हुआ दिखाई देता है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक लोगों ने सुनी और कई घरों की खिड़कियों, दरवाज़ों व गाड़ियों के शीशे टूट गए। आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब धमाका हुआ तो वे सो रहे थे। अचानक जोरदार आवाज सुनकर सब घबरा गए और बाहर भागे। बाहर आकर देखा तो सिलेंडर पूरी तरह फट चुका था। लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में इस तरह गैस भरने का काम बेहद खतरनाक है। उन्होंने पहले भी इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन अब सभी मांग कर रहे हैं कि इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए।
पुलिस को सूचना मिलते ही सुबह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल है। लोगों को अब यह चिंता सता रही है कि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कैसे होगी।
