रोहतक कभी नहीं रहा हुड्डा का गढ़, इनेलो से घबरायेः विनेश कन्हेली

- सम्मान दिवस समारोह से बौखला गया पूरा विरोधी खेमाः युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
Haryana News 24: इनेलो के 25 सितंबर को होने वाले सम्मान दिवस समारोह ने रोहतक से लेकर चंडीगढ़ तक राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। इसी को लेकर इनेलो के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनेश कन्हेली से खास बातचीत की, जिसमें पार्टी से लेकर हुड्डा तक तीखे सवाल किए गए। जवाब देते हुए विनेश कन्हेली ने कहा कि रोहतक कभी भी भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ नहीं रहा, अगर गढ़ होता तो हरियाणा में आज कांग्रेस की सरकार होती। रोहतक हमेशा से इनेलो की कर्मभूमि रही है और सम्मान दिवस समारोह के बाद यह सिद्ध भी हो जायेगा। युवा उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा से बड़ी तादाद में लोग इनेलो पार्टी व चैधरी ओमप्रकाश चैटाला की विचारधारा से लगातार जुड़ रहे हैं, जिससे भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा से लेकर भाजपा पार्टी तक बौखलाई हुई है। विरोधियों की यह बौखलाहट भी साफ इशारा कर रही है कि इनेलो मजबूती से कमबैक कर रही है। हालांकि बीजेपी की बी टीम कौन है और क्या रोहतक से बदलाव का संकेत देने में इनेलो कामयाब रहेगी? जब ये तीखे सवाल विनेश कन्हेली से किए गए तो जवाब देते हुए उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें…