ऑस्ट्रेलिया में छा गया हरियाणा का छौरा….”ओपन शूटिंग में जीता गोल्ड”
Haryana News 24: हरियाणा के बेटे आशीष चौधरी ने 15 जून को ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड मेडल जीता है। जानकारी के मुताबिक आस्ट्रेलिया के पर्थ की धरती पर 15 जून को हुए ISF इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन कंपीटीशन में 16 वर्षीय आशीष पंघाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता है। अब वह 26 जून को वापसी करेंगे और यहां खेल प्रेमी उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।
पिता पुत्र की जोड़ी निशानेबाजी में एक साथ उतरे थे। इससे पहले पिता और बेटी भी एक साथ निशानेबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। उनके पिता एडवोकेट राजनारायण पंघाल ने पुरुष बी ग्रेड में पांचवीं पोजीशन मिली। इसके अलावा उनको ओपन में 13वीं पोजीशन मिली। निशानेबाजी एक ऐसा खेल है जिसमें उम्र का बंधन नहीं होता। मिली जानकारी के अनुसार, पिता पुत्र की जोड़ी ने भिवानी शहर की स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में अभ्यास किया है। एकेडमी के ट्रेनर सूबेदार प्रदीप बैनीवाल ने बताया कि शूटिंग में हरियाणा का पहला परिवार है, जो एक साथ मुकाबले खेल रहा है। साल 2019 से दोनों भाई-बहनों व राजनारायण पंघाल ने शूटिंग ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

परिवार है निशानेबाज:
एडवोकेट राजनारायण पंघाल और उनकी बेटी एक साथ शूटिंग में उतर चुके हैं। हैं। उनकी बेटी आशिता इस खेल के आधार पर अब वेल्स देश में पढ़ाई कर रही है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी रीना भी निशानेबाज हैं। हालांकि वह बेटा बेटी और पति की तरह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज नहीं हैं। बेटा अब आस्ट्रेलिया से गोल्ड जीत कर लौट रहे हैं।
