CRPF का जवान कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी, NIA ने किया गिरफ्तार।
Haryana News 24- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जासूसी के आरोप में एक सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सीआरपीएफ के जवान का नाम मोतीराम जाट है। मोतीराम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को गुप्त जानकारियां दे रहा था।
जासूसी के आरोप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, मोतीराम जाट 2023 से पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के लिए जासूसी कर रहा था। उसने कई बार देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां शेयर कीं। एजेंसी ने ये भी बताया कि उसे पाकिस्तान से अलग-अलग माध्यमों से पैसे मिलते थे, जो उसकी जासूसी गतिविधियों का हिस्सा थे।
कोर्ट में पेशी और रिमांड
मोतीराम को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 जून तक NIA की हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
जासूसों का बड़ा नेटवर्क उजागर
पिछले दो हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कुल 12 लोगों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। शुरुआती जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि एक बड़ा पाकसमर्थित जासूसी नेटवर्क उत्तर भारत में सक्रिय था।
गिरफ्तार लोगों में एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है, जो पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी के संपर्क में थी। उस अधिकारी को भारत ने पहले ही देश से निकाल दिया था। पंजाब की 31 साल की ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं।
हरियाणा के एक सीनियर अफसर ने पिछले हफ्ते PTI को बताया कि भारत के खिलाफ जासूसी में कहीं और भी लोग तो शामिल नहीं हैं, इसे लेकर ऑपरेशन जारी है और कई यूट्यूब चैनल्स जांच के घेरे में हैं।