RBI का बड़ा फैसला, 20 रुपए का नया नोट होगा जारी!

20 रुपए के नोट को लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का बड़ा फैसला आया है। मिली जानकारी के अनुसार, RBI जल्द ही 20 रुपए के नोट में बड़ी बदलाव करने जा रही है। दरअसल, RBI ने जल्द ही 20 रुपए के नए नोट को बाजार में लाने की घोषणा की है। इसकी जानकारी मिलते कई लोगों के मन में कई सवाल हैं कि नया नोट कैसा होगा? या फिर पुराने नोट बंद हो जाएंगे? आखिर RBI के इस नए नोट में क्या खास है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई ने यह जानकारी दी है। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि नए नोटों का डिजाइन पहले से चल रहे 20 रुपये के नोटों जैसा ही होगा। रंग, आकार, सिक्योरिटी फीसर्च और एलोरा की गुफाओं का चित्र पहले जैसा ही रहेगा।
वहीं नया नोट हल्के हरे-पीले रंग का होगा, जिसका आकार मौजूदा नोट की तरह ही होगा। वहीं आपको बता दें 20 रुपए के नए नोट के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही 20 रुपए के नए नोट के पीछे की ओर ‘एलोरा की गुफाओं’ की खूबसूरत तस्वीर होगी, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी। इससे पहले नोट पर ‘सुन मंदिर’ की छवि दिखाई देती थी, अब ये बदली जाएगी।
रिजर्व बैंक ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि, 20 रुपए नए नोटों की सीरीज आने के बावजूद पुराने नोट पहले की तरह वैध रहेंगे। बाजार में मौजूद पुराने नोटों को वापस नहीं लिया जाएगा। लोग इन्हें बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं।