BJP ने पाक आर्मी चीफ के साथ लगाया राहुल गांधी का चेहरा! “मीर जाफर भी बताया, जो अंग्रेजों का मददगार था”

Haryana News 24: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल पूछा था कि पाकिस्तान ने कितने विमान गिराए? इसपर जवाब न मिलने पर उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री चुप क्यों हैं? अब इस मामले को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं।
भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर राहुल गांधी के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले में राहुल और पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिफ मुनीर के चेहरे को एकसाथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही दोनों की विचारधारा को एक बताया है।
“पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी”
अमित मालवीय ने इस पोस्ट में लिखा है, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जिसने भारत की ताकत को दुनिया के सामने दिखाया है। इसके बजाय, वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए? हालांकि राहुल गांधी का ये वो सवाल है, जिसके बारे में DGMO की तरफ से पहले ही ब्रीफिंग में बताया जा चुका है।
दूसरी पोस्ट में राहुल को कहा मीर जाफर:
इस पोस्टर के कुछ देर बाद ही मालवीय ने एक दूसरा पोस्टर भी जारी किया। उसमें राहुल गांधी को आज के समय का मीर जाफर बताया गया है। दरअसल, मुगल जनरल मीर जाफर अंग्रेजों का मददगार था और देश से गद्दारी करने वालों को मीर जाफर की संज्ञा दी जाती है। इतना ही नहीं पोस्टर में राहुल गांधी पाकिस्तान की सीमा के अंदर PM शहबाज शरीफ के पीठ पर चढ़े हुए हैं। वे भारतीय बॉर्डर में झांकते हुए पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए? नीचे शहबाज कहते हैं तेज आवाज में पूछो।
राहुल गांधी के विदेश मंत्री से सवाल पूछने के बाद बीजेपी की ओर से किए गए पोस्टर वार ने देश की राजनीति को गर्माया दिया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प है कि बीजेपी के इस वार पर कांग्रेस क्या पलटवार करती है।