HBSE 12वीं में 18 स्कूलों का एक भी बच्चा नहीं हो सका पास! शून्य परिणाम का काला सच:

Haryana News 24: हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 12वीं कक्षा के परिणामों में 18 स्कूलों का रिजल्ट पूरी तरह से शून्य रहा, यानी एक भी छात्र पास नहीं हुआ। यह स्थिति चर्चा का केंद्र बन गई है, क्योंकि कई स्कूलों में छात्रों की संख्या भी बहुत कम थी, कुछ में तो 1 या 2 छात्र ही थे।
हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए, जिसमें कक्षा 12वीं का कुल पास पर्सेंटाइल 85.66 प्रतिशत रहा। इसके बाद बोर्ड ने अच्छा प्रदर्शन और बुरा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की एक लिस्ट बनाई, जिसमें 100 स्कूल ऐसे सामने आए जिन्होंने इस साल रिजल्ट में खराब प्रदर्शन किया यानी इन स्कूलों के कम बच्चे पास हुए। इसी खराब प्रदर्शन करने वाली लिस्ट में 18 स्कूल ऐसे सामने आए, जिनका पास पर्सेंटाइल 0 (जीरो) प्रतिशत दर्ज हुआ।