पंचायत में युवती के चरित्र पर उठाई उंगली, कर ली आत्महत्या!
 
                चरखी दादरी जिले के बोंद कलां क्षेत्र के एक गांव में युवती ने पंचायत में उसके चरित्र पर उंगली उठाने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को युवती एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दंपति और उसके 2 बेटों पर केस दर्ज कर लिया है।

गांव लांबा के रहने वाले सुनील ने पुलिस का दी शिकायत में बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी ने सुसाइड में लिखा कि पड़ोस में रहने वाले युवक व उसके परिजनों ने उसकी व उसके पिता की भरी पंचायत में बदनामी की। पंचायत में की गई बेईज्जती सहन कर सकी। मृतक श्वेता के पिता ने आरोप लगाया कि गांव में ही हुए 2 पक्षों के झगड़े में उसकी बेटी को दोषी को ठहराया गया था। जिसका सदमा उसकी बेटी बर्दाश्त ने कर सकी।

यह लगाए आरोप:
बौंदकलां SHO सतबीर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी ने पंचायत में उनकी बेटी पर गलत संबंधो के आरोप लगाए। जिससे आहत होकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 
                         
                                                          
                                                          
                                                         