चरखी दादरी में फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग टीम ने मारा छापा!

Haryana News 24: हरियाणा में एक ऐसा डॉक्टर अपना धंधा चला रहा था, जिसके पास न डिग्री थी न लाइसेंस था। फिर भी उसकी दुकान में मरीजों की खूब भीड़ लगी रहती थी। इस झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में दवाएं भी तैयार होती थी।
चरखी दादरी में स्वास्थ्य विभाग व ड्रग कंट्रोल टीम ने संयुक्त रूप से फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया है। टीम ने लोहारू रोड़ के समीप रेड कर एक क्लीनिक पर छापा मारा जहां बिना लाइसेंस के सेक्स वर्धक दवाइयां बेची जा रही थी। क्लीनीक द्वारा आनलाइन आर्डर द्वारा 8 हजार रुपये में दूसरे राज्यों में भी कोरियर भेजने का रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। वहीं निरीक्षण के दौरान गोदाम जड़ी बूटी से भरा मिला है। टीम द्वारा अनेक दवाइयों के सैंपल सील करते हुए पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सांगवान व ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी डॉ. तरूण कुमार की टीम ने लोहारू रोड़ के समीप गली में इस्लाम कुरैशी हकीम नाम से चल रहे क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान चार-पांच लोग मौके मिले। लेकिन टीम ने लाइसेंस व क्लीनिक से संबंधित रजिस्ट्रेशन मांगा तो नहीं मिला, जिसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की गई। टीम ने यहां रेड की ओर क्लीनिक का निरीक्षण किया तो यहां गोदाम में जड़ी बूटी भरी हुई थी। वहीं यहीं पर चक्की भी लगी हुई थी जिसमें पीसकर वे दवा तैयार करते थे और उसके बाद पैकेट में भकर महंगे दामों पर बेचते थे। टीम ने कुछ पैकेट कब्जे में लेकर सील किए हैं।