किसानों की फसल मंडी मे भीगी तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार, CM बोले- अब नहीं बचेंगे अधिकारी!

Haryana News 24: हरियाणा की मंडियों में हाल ही में हुई बारिश के बाद अनाज की भीगने की घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी किसान की सरसों या गेहूं मंडी में बारिश के कारण खराब होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई:
उन्होंने सभी मंडियों में सरसों और गेहूं की फसलों को भीगने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करके 15 अप्रैल तक उनको जानकारी दी जाए कि अधिकारी इस मामले का समाधान करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम के बारे में नजर रखी जाए और मंडी में आने वाली फसल की सुरक्षा की अग्रिम तैयारी की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो।