10वीं के छात्र से ओटीपी मांग कर खाते से उड़ाए लाखों रुपए, पासबुक प्रिंट हुई तो पिता के उड़े होश!

Haryana News 24: ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। ताजा मामला अंबाला से सामने आया जहां ठगों ने 10वीं के छात्र को अपने झांसे में लिया। उसके बाद खाते से 1 लाख रूपए कट गए। पुलिस में शिकायत दे दी गई है।
पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह एक तन्दवाल गांव में मेडिकल स्टोर चलता है। पीड़ित प्रवीण कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को उसके बेटे यश के फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को बीसीसीआई की तरफ से बताते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकुला में अंडर 14 वर्षीय कैंडिडेट्स का ट्राइल होना है।
ट्रायल से संबंधित जानकारी देने के बाद 1500 की फीस मांगी। जिसे यश ने गूगल पे के माध्यम से 1500 रुपए दे दिए। इसके पश्चात ठगों ने यश से टी–शर्ट का साइज मांगते हुए ओटीपी बताने को कहा। OTP आई तो यश ने OTP भी बता दी। जिसके बाद कॉल समाप्त हो गया। पिता ने जब पासबुक चेक कराई तो उनके खाते से एक लाख रुपए गायब मिले।