हरियाणा की दो बेटियां बनी नेशनल चैंपियन, मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक:

Haryana News 24: हरियाणा की नूपुर श्योराण और पूजा ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
हरियाणा की दो बेटियों ने नोएडा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुक्केबाज नूपुर श्योराण और पूजा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। दोनों खिलाड़ियों का भिवानी लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया है।
नोएडा में 8वीं नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज नूपुर श्योराण ने 81 से ज्यादा किलोग्राम भार वर्ग में 5-0 से जीत हासिल की है। वहीं, पूजा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में 4-3 से जीत हासिल की है। दोनों खिलाड़ी अपनी इस जीत का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण को दिया है। बॉक्सिंग कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण का कहना है कि नुपूर और पूजा का मुकाबला ऑल इंडिया पुलिस के साथ हुआ है। दोनों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं। दोनों खिलाड़ी अब सितंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी करेंगे।