हरियाणा के बेटे ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, चक्का फेंक में स्वर्ण पदक किया अपने नाम:

Haryana News 24: हरियाणा के उज्जवल चौधरी ने चक्का फेंक में 59.34 मीटर प्रयास के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उज्जवल ने अपने पांचवें प्रयास में 59.34 मीटर की दूरी नापकर 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे चौधरी ने अपने पांचवें प्रयास में 59.34 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका और 2014 में सचिन दलाल द्वारा बनाए गए 58.11 मीटर के पिछले अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा।
इस बीच पुरुषों की भाला फेंक में छह खिलाड़ियों को सीधे फाइनल में प्रवेश दिया गया है। इनमें ओलंपियन शिवपाल सिंह, रोहित यादव और साहिल सिलवाल शामिल थे। शेष छह एथलीट गुरुवार को क्वालिफिकेशन राउंड से गुजरे। क्वालीफिकेशन में कर्नाटक के शशांक पाटिल 72.48 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पर रहे।