Haryana News 24: हरियाणा में परिणाम की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह लिस्ट बिल्कुल फेक है। इसे लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह की तरफ से भी एक पोस्ट की गई है। HSSC चेयरमैन ने फेसबुक पर पोस्ट कर वास्तविकता बताई है।
चेयरमैन ने बताया कि आप सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर फैलाई जा रही खबरों पर ध्यान न दें। ये सभी खबरें पूर्ण रुप से गलत है आयोग द्वारा कोई भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। आप सभी अभ्यर्थी उचित जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ें रहें। आयोग परिणाम को लेकर कार्यरत है। रिजल्ट के पहले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद यथाशीघ्र परिणाम जारी होंगे।
विधानसभा चुनावों से पहले, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के बाद 25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस दावे ने युवाओं में उम्मीद जगाई थी, लेकिन अब इस तरह की फर्जी सूचनाओं ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।
आयोग ने जारी नहीं किया परिणाम:
आयोग परिणाम को लेकर कार्य कर रहा है। रिजल्ट के पहले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद यथाशीघ्र परिणाम जारी किये जायेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर कोई भी उम्मीदवार ध्यान ना दें यह पूर्ण रूप से फेक है।