CBSE: परीक्षा देने छात्रों के लिए खुशखबरी, परीक्षा देने का मिलेगा एक और मौका, जारी किया नोटिस!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 15 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की हिंदी कोर/ हिंदी इलेक्टिव परीक्षा के बारे में एक अहम नोटिस जारी किया गया है। CBSE बोर्ड 15 मार्च 2025 को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए हिंदी परीक्षा कों आयोजित करेगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
15 मार्च को छोड़ सकते हैं पेपर:
गुरुवार को सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें साफ तौर पर परीक्षा नहीं दे पाने वालों छात्रों को राहत देने की बात लिखी गई है। हालांकि, 15 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगर जो छात्र इस दिन शामिल होना चाहते हैं वो परीक्षा दें।
परीक्षा देने का मिलेगा एक और मौका:
बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से उन छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा जो 15 मार्च की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड 15 मार्च को आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की हिंदी कोर/ हिंदी इलेक्टिव परीक्षा में होली की वजह से नहीं शामिल होने वाले छात्रों को बाद में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के साथ परीक्षा देने का अवसर देगा।