हरियाणा के इस जिले के 50 से ज्यादा गांवों की फसल ओलावृष्टि से हुई बर्बाद, टेंशन में किसान।

HaryanaNews24- मौसम विभाग के अनुसार आज शाम बाद हुई तेज बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि होने से 50 से ज्यादा गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। BKU के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले भी 28 फरवरी को जिले में भारी ओलावृष्टि में 81 गांवों की फसलों को नुकसान पहुंचा था।
इतना ही नहीं इससे पहले भी दिसंबर माह में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी तक फसलों के नुकसान की गिरदावरी नहीं कराई गई है जिसके चलते किसानों में रोष व्याप्त है। आज देर शाम बाद हुई ओलावृष्टि से किसान पूरी तरह से टूट चुका है क्योंकि उसकी 100 फ़ीसदी फसल तबाह हो चुकी है।
गांव रोझुवास, रोहड़ाई, लाला, मुरलीपुर, बाबडौली के साथ 50 से ज्यादा गांवों में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ हैं। समय सिंह ने बताया कि आने वाली 20 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रेवाड़ी आएंगे और फसलों को हुए नुकसान को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि कल वह जिला सचिवालय पहुंचेंगे और जिला प्रशासन से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन किसानों की फ़रियाद को कबूल करते हुए गिरदावरी कार्य शुरू करेगा या फिर किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।