भिवानी की बेटी निहारिका बनी जज, पहले ही प्रयास में हासिल किया मुकाम:
Haryana News 24:
पहले ही प्रयास में जज बनीं निहारिका: खेल नगरी के नाम से विख्यात भिवानी के बेटे-बेटियों ने खेलों के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं, अब भिवानी के बेटे-बेटियां खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। जिसके चलते जिला व प्रदेश का नाम देश भर में चमकाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में स्थानीय बाबा नगर निवासी मनोज दीवान की 28 वर्षीय पुत्री निहारिका दीवान अपने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनी हैं।
जिसके बाद ना केवल उनके परिजनों, बल्कि समस्त जिला वासियों में खुशी का माहौल है। न्याय की कुर्सी तक पहुंचने का सपना देखने वाली बेटी निहारिका जब अपनी मेहनत और लग्न से जज बनने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचीं तो फूल- मालाओं और ढोल- नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया।
निहारिका के माता-पिता को बेटी पर गर्व: निहारिका दीवान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की। फिर अपने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनने का गौरव हासिल किया। निहारिका के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं जिसे उन्होंने हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
इसके चलते आज निहारिका ने सफलता हासिल की। साथ ही निहारिका का कहना है कि उनकी सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों की देन है। उनके उत्साहवर्धन व विश्वास की बदौलत वे आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। वे हमेशा न्याय के मूल्यों को बनाए रखेंगी तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगी।