हरियाणा के किसान करेंगे 11 मार्च को करेंगे प्रदर्शन, जानें क्या है मामला।

HaryanaNews24- भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी का जो ड्राफ्ट बनाकर दूसरे राज्यों को भेज रही है। जिसको लेकर बीकेयू ने इंद्री के किसान भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 काले कानून वापिस लेने के बाद केंद्र सरकार ने दूसरे तरीके से कृषि विपणन बाजार पोलिसी बनाकर राज्य सरकारों के पास भेज दी है। जो मंडियों में खरीद व्यवस्था है, उसको तहस-नहस करने के लिए ये ड्राफ्ट लाया गया है। जिससे ज्यादा प्रभावित हरियाणा और पंजाब के किसान होंगें। जिसके लिए आने वाली 11 मार्च को प्रदेश में जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। हरियाणा सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा कि प्रदेश सरकार इस ड्राफ्ट को पास ना करें।