-मोदी से मिलने की उम्मीद में 11 साल से झाड़ू लगा रहा बुजुर्ग : लोहारू का बुजुर्ग 400 गांवों में कर चुका सफाई; लोहारू का एक बुजुर्ग पीएम मोदी से मिलने के लिए 11 साल से कड़ी मेहनत कर रहा है। वह कलयुग का सुदामा बनकर गांवों में निशुल्क झाडू लगा रहा है। उनका कहना है कि अगर वह पीएम मोदी से मिलते हैं, तो उनका सफाई अभियान और तेज हो जाएगा और वह रोज 2 घंटे अधिक सफाई करेंगे।
11 साल से कर रहे नि:शुल्क सफाई:
लोहारू के 73 वर्षीय रामचंद्र ने बताया कि साल 2014 से वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की उम्मीद में लगातार गांव- गांव सफाई अभियान चला रहे हैं। वह सिर्फ मोदी की एक झलक पाना चाहते हैं। जब तक वह उनसे मुलाकात नहीं कर लेते, तब तक यह अभियान जारी रखेंगे। 11 साल पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की तो रामचंद्र ने ट्रक स्टेयरिंग छोड़कर हाथ में झाड़ू थाम लिया और स्वच्छता अभियान में जुट गए। बीते नौ सालों से रामचंद्र नि:स्वार्थ भाव से स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं। अपनी एक ओमिनी कार में हमेशा अपने साथ एक झाड़ू रखते है और अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई में जुटे रहते हैं। रामचंद्र ने हरियाणा के अलावा गुजरात में कई स्थानों पर लगातार स्वच्छता अभियान चलाया है।
पहली और आखिरी मुलाकात लोहारू में:
रामचंद्र ने बताया कि साल 1990 में उनकी पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात लोहारू में हुई थी, जब मोदी को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया था। वह पीएम मोदी के गुजरात के गांव में भी कई बार सफाई कर चुके हैं, जहां उनके काम की काफी सराहना भी हुई, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से नहीं हो पाई। तब से अब तक वह उनसे मिलने को आतुर हैं और खुद को “कलयुग का सुदामा” बताते हैं। जब 2014 के आम चुनाव के लिए बीजेपी ने नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया तो उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हुए तीन महीने नौ दिन का उपवास रखा। करोड़ों लोगों की तरह रामचंद्र की भी कामना पूरी हुई और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री निर्वाचित हो गए। इससे रामचंद्र का प्रधानमंत्री मोदी में अटूट आस्था बन गई,जो आज भी बनी हुई है। रामचंद्र कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। अब उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें पीएम मोदी से मिलवाने का आश्वासन दिया है।