झज्जर के बड़े गांव के सरपंच को DC ने किया सस्पेंड!

Haryan News 24: झज्जर में डीसी ने सरपंच को किया निलंबित, कब्रिस्तान को लेकर विवाद:
झज्जर में कब्रिस्तान जमीनी विवाद में एक सरपंच को डीसी (जिला उपायुक्त) के आदेश के बाद आज 25 फरवरी मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। सरपंच पर आरोप लगा है कि उसने कब्रिस्तान की जमीन पर जरूरत से ज्यादा चारदीवारी करवाई गई थी।
जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव छारा की सरपंच जया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। DC ने जारी आदेशों में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगे हैं। नियमानुसार जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है। मामले की नियमित जांच के लिए एडीसी (अतिरिक्त उपायुक्त) झज्जर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सरपंच के खिलाफ यह कार्रवाई पंचायत से जुड़े नियमों और प्रावधानों के तहत की गई है। प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कब्रिस्तान की जमीन विवाद को लेकर पिछले दिनों पंचायत भी की गई थी। पंचायत में इस मामले में क्या फैसला लिया गया है इसे लेकर गांव वालों की ओर से कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस को भी तैनात किया गया है। डीसी प्रदीप दहिया ने निलंबित सरपंच की जांच करने के लिए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।