हरियाणा की इस सामाजिक संस्था का अनोखा ऐलान, शादी में DJ न बजाने पर मिलेगा इनाम –

Haryana News 24:
-बता दें कि बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कोई परिवार विवाह समारोह में डीजे नहीं बजाएगा, तो उसे 5100 रुपये की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य शोर-शराबे से मुक्त और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करना बताया गया।
हरियाणा में शनिवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अकालगढ़ में आर्य समाज की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कार्यकारिणी गठित करते हुए कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है। इन फैसलों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए गए। इस बैठक में कृष्ण को प्रधान, रामचंद्र को संरक्षक, पवन आर्य को उप- प्रधान, सतीश आर्य को कोषाध्यक्ष, विक्रम आर्य को मीडिया प्रभारी और बलराज को पुस्तकालय अध्यक्ष घोषित किया गया है।

5100 रूपए से किया जाएगा पुरस्कृत:
बता दें कि बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कोई परिवार विवाह समारोह में डीजे नहीं बजाएगा, तो उसे 5100 रुपये की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य शोर-शराबे से मुक्त और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करना बताया गया। वहीं इसके अतिरिक्त गांव में हवन यज्ञ का आयोजन करने वाले परिवारों को भी 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया।