दूल्हे के पिता ने किया कुछ ऐसा, शादी बन गई अनोखी!

- जींद में हुई अनूठी शादी के हर जगह चर्चे, दहेज में मांगी पढ़ी-लिखी दुल्हन! हर कोई रह गया हैरान…..
आपको बता दें कि हरियाणा में जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव फुलैया निवासी शमशेर सिंह के बेटे नरेंद्र की शादी थी, यह परिवार एक रिटायर्ड तहसीलदार का है। इस परिवार ने गरीब परिवार की पढ़ी-लिखी बेटी से केवल 1 रुपए दहेज लेकर अपने बेटे की शादी की है। आसपास क्षेत्र के लोग इस कदम की सराहना कर रहे हैं और भविष्य में सभी परिवारों को अपने बेटों की शादी बिना दहेज के करने की बात कह रहे हैं।
नरेंद्र के पिता शमशेर सिंह ने बताया कि उनका परिवार धार्मिक विचारों का सत्संगी परिवार है और शुरू से ही दहेज प्रथा के ख़िलाफ़ रहा है। महापुरुषों को अपना आदर्श मानते हुए हमेशा से समाज में साकारात्मक संदेश देने की इच्छा रह रही है, जो अब बेटे की शादी गरीब परिवार की लड़की से बिना दहेज के करके पूरी हो गयी।
परिवार ने समाज की सबसे बड़ी कुरीति दहेज प्रथा को मिटाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंनेअपील करते हुए कहते हैं कि सभी को शादी बिना दहेज के करनी चाहिए क्योंकि इसी प्रकार यह बुराई समाज से समाप्त की जा सकती है।
नव विवाहिता गीतू कहती हैं कि मेरे माता-पिता दहेज देने में असमर्थ थे, लेकिन इस परिवार ने बिना दहेज के मुझे अपने घर की बहू स्वीकार किया है, जिससे मैं काफी खुश हूं। दहेज रूपी दानव को समाज से खत्म करने के लिए इस प्रकार के सकारात्मक कदम उठाए जाने बेहद जरूरी हैं। हर बेटी यह सपना देखती है कि उसकी शादी उसके पिता पर किसी तरह का बोझ ना बने और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इतना अच्छा परिवार मिला है।