भिवानी में बनेगा 33 kv सबस्टेशन: आठ गांवों की बेहतर होगी बिजली आपूर्ति:

भिवानी में बनेगा 33 केवी सबस्टेशन:काम शुरू, 7.34 करोड़ रुपए होंगे खर्च, 8 गांवों को होगा फायदा, 3694 कनेक्शनों तक पहुंचेगी बिजली:
भिवानी जिले के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां गांव बिड़ोला में 33 kv के नए सबस्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण पर 7.34 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी। लगभग एक साल में बनकर तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट से 8 गांवों की आबादी को बड़े स्तर पर राहत पहुंचेगी।
8 गांवों को मिलेगा लाभ:
उन्होंने बताया कि गांव बिड़ोला में बनने वाले 33 kV सब- स्टेशन से 8 गांवों के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। जिनमें गांव बिड़ोला, छप्पार बास, जोगियां, रांगडान, सरल, बादलवाला, थिलौड और भारीवास शामिल हैं। इससे 11 kV के 2 घरेलू और 3 ट्यूबवेल के फीडर निकलेंगे। जो कुल 2617 घरेलू, 930 ट्यूबवेल और 147 व्यवसायिक कनेक्शन को बिजली सप्लाई करेंगे। निगम ने सब स्टेशन निर्माण के लिए एजेंसी को वर्क ऑर्डर अलॉट कर दिया है। इसके बाद फाउंडेशन का काम भी एजेंसी ने शुरू कर दिया है।
इस सब-स्टेशन के बनने से 132 kV सब-स्टेशन तोशाम, 33 kV सब-स्टेशन पिंजोखरा और पिटौदी को ओवरलोडिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जिसका सीधा फायदा इन स्टेशनों से बिजली आपूर्ति होने वाले गांवों को मिलेगा। वहीं, 11 kV की छोटी लाइन होने से फॉल्ट को दुरस्त करने में आसानी होगी, जिससे ब्रेकडाउन में कमी आएगी। यह सब-स्टेशन अगले साल जनवरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा।
बिड़ोला गांव में 33 केवी नया पावर सब स्टेशन निर्माण का काम एजेंसी को अलॉट कर दिया है। जिसने काम शुरू किया है। ये सब स्टेशन जनवरी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे आसपास के आठ गांवों की बिजली आपूर्ति पहले से अधिक बेहतर होगी और अन्य पावर सब स्टेशनों को भी ओवरलोड से निजात मिलेगी।