मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुलिस अधिकारी पर डंडा, सीधा सस्पेंड करने के दिए आदेश, क्या है पूरा मामला?

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पुलिस अधिकारी पर फूटा गुस्सा, सस्पेंड करने के दिए निर्देश
HaryanaNews24- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हाल ही में एक जनसुनवाई के दौरान एक SHO के दुर्व्यवहार की शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि SHO कह रहा है जहां मर्जी बोलो, कुछ नहीं होगा। यह लोगों से इस प्रकार बात करता है। इस पर अधिकारी ने कहा कि मैं चेक करता हूँ। मुख्यमंत्री ने तब कहा कि चेक नहीं करना, कार्रवाई करके मुझे बताओ और दूसरे को वहां लगाओ। SHO को बोल दो पब्लिक से सही से बात करे। लोग आकर यहां मुझे मिलते हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई कर मुझे जानकारी भेजो। अब इस सारे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है।
CM अपने आवास पर करते हैं जनसुनवाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने चंडीगढ़ स्थित आवास, संत कबीर कुटीर में हर रोज जनसुनवाई करते हैं। इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान करवाते हैं। मुख्यमंत्री बता चुके हैं कि उनके घर के दरवाजे आम जनता के लिए हर समय खुले हैं। कोई भी यहां आकर अपनी समस्या या शिकायत उनसे कह सकता है। उसका त्वरित समाधान करवाया जाएगा।
अनिल विज भी कर चुके हैं ऐसी सख्ती
वर्तमान में प्रदेश के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज भी इसी प्रकार की जनसुनवाई के लिए जाने जाते हैं। भाजपा की पिछले कार्यकाल के दौरान वह गृह मंत्री थे और गलत पाए जाने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते थे। वह जनता दरबार में मिलने वाली शिकायतों का भी मौके पर निपटारा करते थे। हाल ही में, अंबाला में एक जनसुनवाई के दौरान उन्होंने SHO को सस्पेंड करने के लिए सीधे DGP को फोन लगा दिया था। बिजली विभाग के कई अधिकारियों पर भी वह कार्रवाई कर चुके हैं।