जींद में नीम के पेड़ से निकल रहा ‘दूध’, चमत्कार देख हक्के-बक्के रह गए लोग!

Haryana News 24: हरियाणा के जींद के उचाना उपमंडल के गांव खरकभूरा में एक नीम के पेड़ से पिछले 20 दिनों से पानी निकल रहा था और सोमवार को पेड़ से अचानक सफेद तरल पदार्थ निकलने लगा। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसे दूध बताया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे चख कर देखा। इतना ही नहीं काफी सारे लोग इसको घर ले जाने के लिए बर्तन लेकर पहुंच गए।
हरियाणा के जींद जिले में 20 साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। जिसे लोग चमत्कार समझ रहे हैं और दूध समझकर इसे पीने के लिए आ रहे हैं। वहीं जब इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।
लोगों से की सेवन नहीं करने की अपील
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग किसी तरह के अंधविश्वास में न पड़े और इस तरल पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी न करें। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ से निकलने वाला तरल पदार्थ नारियल के पानी के जैसा है। इसके अलावा कुछ लोग इस तरल पदार्थ को दूध बता रहे हैं और इसे बोतलों में भरकर अपने घर भी लेकर जा रहे है।
वहीं वन विभाग के दरोगा जगदीप ने बताया कि यह पेड़ों में फंगल इंफेक्शन जैसी एक बीमारी हैं, बिना किसी जांच के इस तरल पदार्थ का प्रयोग करना घातक हो सकता है। इसलिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।
पात्रों में तरल पदार्थ को घर ले जा रहे लोग:
हालांकि, कुछ लोगों नीम के पेड़ से निकल रहे तरल पदार्थ चख कर भी देखा है। इन लोगों का कहना है कि बेशक नीम कड़वा होता है, लेकिन यह तरल मीठा है। ग्रामीणों ने इसको आस्था से जोड़ना शुरू कर दिया है। कुछ लोग बोतल व अन्य पात्रों में नीम के पेड़ से निकल रहे तरल को एकत्रित कर अपने घर लेकर जा रहे हैं।