HBSE ने जारी किए 10वीं -12वीं परीक्षा के रोल नंबर, करें डाउनलोड…

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने फरवरी- मार्च 2025 में होने वाली सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र (रोल नंबर) जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड विद्यालयी, गुरुकुल, विद्यापीठ के नियमित छात्रों और स्वयंपाठी (कम्पार्टमेंट (E.I.O.P)/ अतिरिक्त विषय/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ आंशिक अंक सुधार) परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। इस संबंध में HBSE ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें:
बोर्ड के नोटिस के अनुसार, विद्यालयों के प्रधानाचार्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके स्कूल ID और पासवर्ड के माध्यम से नियमित छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपने पुराने अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम या माता का नाम दर्ज कर बोर्ड की वेबसाइट से सीधे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में करवाएं सुधार:
सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूल लॉगिन पर अपलोड किए गए आवश्यक दिशा- निर्देशों का पालन करें और प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। छात्रों को अपने एडमिट कार्ड A4 साइज पर रंगीन प्रिंट निकालकर सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांचना होगा। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो तुरंत बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सुधार करवाना अनिवार्य होगा, क्योंकि बाद में आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
HBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र का अनुक्रमांक किसी कारणवश रोका गया है, तो वह संबंधित स्कूल या परीक्षार्थी किसी भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय जाकर व्यक्तिगत रूप से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, बोर्ड ने छात्रों और स्कूल प्रधानाचार्यों के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 01664- 254309 या ईमेल ID (10वीं के लिए assec@bseh.org.in, 12वीं के लिए assrs@bseh.org.in) पर संपर्क किया जा सकता है।