2 मार्च बीतने का इंतजार
बीते 10 सालों में BJP हाईकमान ने उन्हें कई मौके दिए लेकिन अब उनपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कारण बताओ नोटिस भेजने के पीछे भी पार्टी की यही मंशा रही होगी कि यदि उनके तेवर नरम पड़े तो ठीक है वरना एक्शन लिया जाएगा। हरियाणा में 2 मार्च को निकाय चुनावों के लिए वोटिंग होगी। ऐसे में सरकार और संगठन नहीं चाहता है कि उससे पहले अनिल विज के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अनिल विज का अंबाला शहर में अच्छा प्रभाव है। इसके अलावा, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर सहित पूरे प्रदेश में ही पंजाबी समुदाय के लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। इसलिए निकाय चुनावों के बाद ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है। फिलहाल, 2 मार्च तक अनिल विज के विरोधी नेताओं को भी चुप्पी साधने के लिए कहा गया है।