हरियाणा CM नायब सैनी की बड़ी घोषणा, अब महिलाओं के खाते में आयेंगे 2100 रुपए।

हरियाणा CM ने घोषणा कर बता दिया समय
HaryanaNews24- हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर प्रचार का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक नगर निगम के मेयर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार रामअवतार वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 240 संकल्प किए थे। इनमें से 18 संकल्पों को पूरा कर लिया गया है और 10 पाइप लाइन में हैं।
महिलाओं को मिलेंगे 2100 रूपए
चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रूपए देने के वादे को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट सत्र में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा। बजट के बाद आगामी वित्तीय वर्ष से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद हर महीने महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रूपए आना शुरू हो जाएंगे।
हरियाणा का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए हमारी सरकार ने व्यवस्था बनाई है। आज घर बैठे बहुत सी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। लोगों की सरकारी कार्यालयों तक भाग- दौड़ खत्म हुई है। आज लाखों गरीब परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार की जीत से तीन गुना स्पीड से विकास कार्य होंगे। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है और निकाय चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत से बिना किसी रूकावट के विकास कार्य प्रगति पर रहेंगे। बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे।