किसानों की छठी बैठक भी रही बेनतीजा, अब दिल्ली में होगी बैठक!

किसानों की छठी बैठक भी रही बेनतीजा, अब दिल्ली में होगी बैठक!
हरियाणा न्यूज 24: किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों पर सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बीच छठी बैठक भी बेनतीजा रही। अगली बैठक 22 फरवरी को होगी।
13 फरवरी 2024 से MSP की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इसी सिलसिले में आज चंडीगढ़ में (SKM) गैर-राजनीतिक और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच छठे दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. बैठक में 28 किसान नेता शामिल हुए और यह चर्चा करीब साढ़े तीन घंटे चली। हालांकि, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बैठक के बाद इसे सकारात्मक बताया।
बैठक के बाद डल्लेवाल ने कहा कि 22 फरवरी को होने वाली अगली बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। उनके अलावा दो अन्य मंत्री भी बैठक में हिस्सा लेंगे। हालांकि, बैठक कहां होगी, इसका निर्णय सरकार जल्द करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार ने किसानों की मांगों को गंभीरता से सुना। सूत्रों के अनुसार, अगली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं और यह दिल्ली या चंडीगढ़ में हो सकती है।
किसानों का बड़ा ऐलान – 25 फरवरी को दिल्ली कूच
बैठक से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 14 फरवरी की बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकला, तो 25 फरवरी को किसान दिल्ली की ओर पैदल कूच करेंगे।
लंबे समय बाद हुई बैठक
यह बैठक लगभग एक साल बाद आयोजित की गई, पिछले साल भी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और केंद्र सरकार के बीच छह दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था। हरियाणा की भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) और भारतीय किसान यूनियन ने इस वार्ता से दूरी बनाए रखी, हालांकि उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया।
डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया। 2 सितंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को खोलने की याचिका पर एक कमेटी गठित की थी। अब किसानों की मांगों और सरकार की रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हैं।