हरियाणा में फैमली ID को लेकर बड़ा अपडेट, जुड़े ये नए विकल्प?

हरियाणा सरकार की ओर से फैमिली ID को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने Family ID में नया ऑप्शन जोड़ने का फैसला लिया है। फैमिली ID के द्वारा ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
जोड़ा जाएगा नया विकल्प:
परिवार पहचान पत्र में ग्रहणियों और बेरोजगार युवाओं के लिए नया ऑप्शन जोड़ा जाएगा। फैमिली ID में ग्रहणियों की स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाएगा, जिससे सरकारी स्कीम और सब्सिडी जैसे गैस सिलेंडेर, राशन कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी दौरान स्वरोजगार योजना में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं फैमिली ID बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी की भी डिटेल जाएगी, जिससे सरकारी रोजगार योजनाओं कौशल विकास प्रोग्राम और भत्तों का आसानी से लाभ मिल सके।