हरियाणा में मोटे पुलिसकर्मियों को घटाना होगा वजन, निर्देश जारी

हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार, राज्य पुलिस में तैनात तोंद वाले मोटे पुलिस कर्मचारियों को अब शारीरिक फिटनेस ठीक करने के लिए एक मौका दिया जाएगा। यदि वह निर्धारित समय में शारीरिक तौर पर फिट नहीं हुए, तो विभागीय स्तर पर उनके काम में बदलाव किया जा सकता है।
पीछा करने में असमर्थ मोटे पुलिसकर्मी:
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, आयुक्तों को पत्र लिखकर इस बारे में निर्देशित किया गया है। यह मामला हाई कोर्ट तक चला गया है। जून 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के DGP को सभी जिलों के SP से मोटे पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगने के लिए बोला था। यह निर्देश उन रिपोर्ट्स के बाद आया था, जिनमें कहा गया था कि ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मी ड्रग्स और आबकारी मामलों में संदिग्धों का पीछा करने या उन्हें पकड़ने में समर्थ नहीं है।
हरियाणा की पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री अनिल विज ने इस बारे में आदेश जारी किए थे। हालांकि, विज के आदेशों में मोटे पुलिस कर्मचारियों को पब्लिक डीलिंग के काम से हटाकर पुलिस लाइन में भेजने तथा उनके लिए हर दिन की परेड जरूरी करने को कहा गया था।
40 दिन का फिटनेस प्रोग्राम शुरू:
अब नई सरकार के बनने के बाद महानिदेशक ने कर्मचारियों की फिटनेस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया। पुलिस महानिदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि 10 दिन के अंदर मोटे पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए। इसके बाद, फिटनेस प्रोग्राम की भी शुरुआत की जाएगी जिसकी अवधि 40 दिन की रहेगी।