मोहित ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया दूसरा रैंक, पिता करते थे मजदूरी:
मोहित ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया दूसरा रैंक, पिता करते थे मजदूरी:
Haryana News 24: देशभर की सबसे मुश्किल समझी जाने वाली परीक्षाओं में से एक UPSC परीक्षा में हरियाणा के कैथल जिले के 29 वर्षीय मोहित धीमान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मोहित ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। बालू गांव के मोहित धीमान ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। अब मोहित भू-वैज्ञानिक के तौर पर देश को अपनी सेवाएं देंगे।
सोमवार को गांव पहुंचने पर मोहित का ग्रामीणों ने नागरिक अभिनंदन किया। मोहित ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने कलायत के शिक्षा भारती स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। बीएससी व एमएससी की परीक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पूरी की। यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने दूसरा रैंक हासिल किया है।
मोहित के पिता कुलदीप धीमान ने बताया कि बचपन से ही मोहित पढ़ाई में अव्वल था। अन्य बच्चों की तरह से वह पैसे न खर्च कर मिलने वाले पैसों को जमा कर पुस्तकें खरीदता था और उनको पढ़ता था। मोहित की मेहनत के ही ये सुखद परिणाम मिले हैं। माता सुशीला देवी व दादा पृथ्वी ने मोहित की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। मोहित धीमान कलायत के रहने वाले हैं और उनके पिता पेशे से एक मजदूर थे और राज मिस्त्री का काम करते थे। कुलदीप धीमान ने अपने दोनों बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी कला शिक्षक का कोर्स पूरा किया। आर्थिक तंगी और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने मोहित और उनके भाई को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वर्ष 2014 में कुलदीप को कला शिक्षक के तौर पर सरकारी स्कूल में नौकरी मिली, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।