हरियाणा CET एग्जाम जनवरी में होगा, सरकार तय नहीं कर पाई नियम:
हरियाणा CET एग्जाम जनवरी में होगा, सरकार तय नहीं कर पाई नियम:
16 लाख युवा कर रहे तैयारीप्रदेश में 2 लाख भर्तियों की तैयारी शुरू होगी। सरकार अपने 5 साल के सत्र में 2 लाख पक्की नौकरी देने को लेकर स्ट्रेटजी तैयार कर रही है। ऐसे में सबसे पहले नियम बदले जाएंगे और फिर सीईटी कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, लगभग 16 लाख युवा सीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। हरियाणा में CET का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। काफी समय से हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों के युवा भी इसका इन्तजार कर रहे है।
बता दे की प्रदेश के करीब 16 लाख युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। पहले संभावना जताई जा रही थी कि सीईटी दिसंबर में कराया जाएगा, लेकिन अब यह संभव नहीं है। इस कारण वर्ष 2025 में ही सीईटी होगा, ‘क्योंकि अभी तक सरकार की ओर से नियम भी तय नहीं हो पाए हैं। सरकार इसके लिए नए रूल तैयार कर रही है।