CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई Good News:
CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई Good News:
CTET परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहला परीक्षण जुलाई के महीने में और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है। पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक के पद के लिए पात्र हैं, जबकि पेपर 2 पास करने वाले छात्र कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक के पद के लिए पात्र हैं। नए नियमों के अनुसार, सी. टी. ई. टी. प्रमाणपत्र की पात्रता जीवन भर के लिए बनी रहती है।
- सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में View Date & City for CTET Dec-2024 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब परीक्षा शहर पर्ची स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- इसके बाद आप इसमें परीक्षा शहर एवं एग्जाम डेट की जानकारी चेक कर सकते हैं।
Haryana News 24: CBSE की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। दिसंबर सेशन की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में करवाया जाएगा। पेपर 2 का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक करवाया जायेगा वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा (पेपर 1) का आयोजन दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक करवाया जायेगा।
CTET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है, इसलिए प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इसे अवश्य डाउनलोड कर लें और उसे ही परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाएं।