हरियाणा बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 की डेट की घोषणा कर दी गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस जारी करके बताया कि 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च 2025 को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च 2025 को खत्म होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी हैं। जो भी छात्र अगले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे, वो बीएसईएच (BSEH) की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। नोटिस के मुताबिक, कक्षा 10 या माध्यमिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को खत्म होगी, जबकि कक्षा 12 या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 को खत्म होगी।
कब कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन:
इस बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 950 रुपये है, जिसमें से 800 रुपये परीक्षा शुल्क, 50 रुपये माइग्रेशन शुल्क और 100 रुपये व्यावहारिक परीक्षा शुल्क है। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1150 रुपये है, जिसमें से 950 रुपये परीक्षा शुल्क, 100 रुपये माइग्रेशन शुल्क और 100 रुपये व्यावहारिक परीक्षा शुल्क है।
ऑनलाइन आवेदन करें:
- सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध HBSE बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- एक बार जब ये हो जाए तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर सबमिट पर क्लिक करें, आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in देख सकते हैं।