हरियाणा में राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग
राज्यसभा की खाली हुई 6 सीटों पर चुनाव के लिए तारीख घोषित कर दी गई है। इनमें हरियाणा की एक सीट पर भी चुनाव होना है, 6 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
20 दिसंबर को होगी वोटिंग:
ECI द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। इसमें हरियाणा की एक सीट भी शामिल है, जबकि आंध्र प्रदेश की 3 सीट, ओडिशा की एक और पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए भी मतदान होगा।
हरियाणा में इस वजह से चुनाव:
हरियाणा में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के इसराना विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होने पर यह सीट खाली हुई है। जिसपर अब 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। विधायक निर्वाचित होने पर उन्होंने राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा भेजे गए थे। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि SC कोटे से ही किसी नेता को राज्यसभा में भेजा जाएगा।
ECI की अधिसूचना:
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवार 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं, 13 दिसंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद, 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन शाम को 5 बजे वोटों की गिनती होगी और 20 दिसंबर को ही राज्यसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।