हरियाणा सरकार ने ग्रुप D कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
हरियाणा में ग्रुप D में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सूबे की नायब सैनी सरकार के एक फैसले से इन कर्मचारियों को बड़ी राहत पहुंची है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने ग्रुप D के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म अलाउंस की सुविधा देने का फैसला लिया है।
यूनिफॉर्म अलाउंस का फैसला:
हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि ग्रुप D कर्मचारियों के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार पात्र शख्स को 5280 रुपये (GST सहित) तक वर्दी की लागत का भुगतान वेतन के साथ प्रति माह 440 रुपये के भुगतान के बजाय, वार्षिक आधार पर वैध बिल प्रस्तुत करने पर दिया जाएगा। ये वित्तीय वर्ष 2025- 26 से प्रभावी होगा।
आदेश की भेजी कॉपी:
अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग द्वारा वर्दी भत्ते में संशोधन के फैसले के आदेश की प्रति हरियाणा के समस्त विभागाध्यक्ष, बोर्डों/ निगमों के प्रबंध निदेशक/मुख्य प्रशासक, मंडलायुक्त, उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक), विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, और सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजी गई है।