ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ दिल्ली कूच करेंगे किसान

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने अब अपनी रणनीति बदल ली है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुक्रवार को किसानों को हर गांव से 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रालियां लाकर शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की। बता दें किसान जत्थेबंदियों द्वारा 6 दिसंबर को बिना ट्रैक्टर ट्रालियों के शांतिपूर्वक दिल्ली कूच की घोषणा की थी, लेकिन अब किसान नेताओं द्वारा ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया गया है।ऐसा माना जा रहा है कि इस कदम से केंद्र पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
आमरण अनशन पर बैठेंगे किसान नेता डल्लेवाल:
किसान नेता रणजीत सिंह सवाजपुर ने जत्थेबंदियों से जुड़े लोगों को हर गांव में जाकर किसानों को ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की थी। बता दें कि इसी महीने की 26 तारीख को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके बाद, 6 दिसंबर को किसानों का शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का कार्यक्रम है। अब किसान नेताओं द्वारा ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने की अपील से जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में सरसराहट तेज हो गई है।
पहले भी हो चुका है संघर्ष:
फरवरी 2024 में किसानों द्वारा शंभू और खन्नौरी बॉर्डर से ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ दिल्ली कूच की कोशिशों के दौरान हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला था, जिसमें एक युवक की मृत्यु भी हुई थी। अब दोबारा से इस प्रकार की परिस्थितियां ना बने इसके लिए पुलिस प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर इस दौरान उनकी शहादत होती है तो जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, उनका अंतिम संस्कार न किया जाए। उसके बाद भी आमरण अनशन का सिलसिला न टूटे और उनकी जगह कोई अन्य किसान नेता अनशन पर बैठे। अगर दूसरा किसान नेता भी शहीद होता है तो उसे बदलकर कोई तीसरा इस अनशन पर बैठाया जाए।