प्रदुषण के चलते हरियाणा में बंद होंगे स्कूल, सैनी सरकार का फैसला
![](https://www.haryananews24.live/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot-2024-11-17-144807-1024x579.png)
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी गई है। यह फैसला राज्य में GRAP का तीसरा चरण लागू होने के बाद लिया गया है।
स्थिति का करें आंकलन:
हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिले के डिप्टी कमिश्नर को सूचित किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार ने यह तय किया है कि सभी संबंधित डिप्टी कमिश्नर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गंभीर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए मौजूदा स्थिति का आंकलन करें और वे फिजिकल क्लास को बंद कर सकते हैं।
ऑनलाइन संचालित रहेगी पढ़ाई:
प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षा ऑनलाइन कराने के लिए जरूरी निर्देश जारी करें, जोकि बच्चों की सुरक्षा और सेहत के हित में है। शिक्षा निदेशालय द्वारा कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का मूल्यांकन अलग- अलग किया जा सकता है।