आज से भिवानी के भीम स्टेडियम में शुरू हुई, चार जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली।
HaryanaNews24- हरियाणा में विशिष्ट सेवा मेडल एडीजी मुख्यालय अंबाला सेना भर्ती कार्यालय के मेजर जनरल केपी सिंह ने बताया कि 4 नवंबर यानि आज से भिवानी के भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि डिसिप्लिन फौज की पहली प्राथमिकता है। ऐसे में सभी अधिकारियों को ड्यूटी का निर्वहन पूरी पारदर्शिता के साथ करना होगा। मेजर जनरल केपी सिंह रविवार शाम भीम स्टेडियम में भर्ती रैली को लेकर सेना के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
फिजिकल टेस्ट के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड
उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे भीम स्टेडियम में अभ्यर्थियों की एंट्री डेली बेसिज पर बैच वाइज की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा पास 6,279 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके है। अग्निपथ योजना के तहत, सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी ने महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के आनलाइन परीक्षा पास 6,279 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।
4 से 14 नवंबर तक होगा भर्ती रैली का आयोजन
उम्मीदवार ज्वाइन आर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन भीम स्टेडियम, भिवानी में 4 से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा। अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। तिथि के अनुसार, अलग अलग श्रेणी के अभ्यर्थी भाग लेंगे। कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे।
इस प्रकार हिस्सा लेंगे उम्मीदवार
9 फीट डिच को पार करना होगा, जिग- जैग बैलेंस करना होगा। केपी सिंह ने जानकारी दी कि पांच नवंबर को अग्निवीर ओए/ एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समेन में महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 6 नवंबर को जनरल ड्यूटी में तहसील नांगल चौधरी, बावल, दाहिना, नाहड़ और पाल्हावास के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।