हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़ी सौगात।

HaryanaNews24– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली पर्व के अवसर पर हिंदुस्तान को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअली माध्यम से 12,850 करोड़ रूपए की परियोजनाएं देश को समर्पित की है। इस कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी भी वर्चुअली माध्यम से शामिल हुए। पीएम मोदी ने हरियाणा में बिना पर्ची- बिना खर्ची युवाओं को सरकारी नौकरी देने पर नायब सैनी सरकार की जमकर प्रशंसा की।
हरियाणा को बड़ी सौगातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा को त्योहारी सीजन पर दो बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बल्लभगढ़ में AIIMS के अंतर्गत व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा परियोजना (CRSHP) का वर्चुअली उद्घाटन और ESIC मेडिकल कॉलेज के नए भवन का शिलान्यास किया।
1150 बेड का हो जाएगा अस्पताल
कॉलेज के डीन डॉ. एके पाण्डेय ने बताया कि इस अस्पताल के बनने के बाद यह जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होगा। यहां बेड की संख्या बढ़कर 1150 हो जाएगी। इस अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट आदि स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 6 स्पेशलिस्ट विभाग चलाए जा रहे है। एम्स के बाद ESIC मेडिकल कॉलेज का एनआईसीयू वार्ड है। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई नई योजनाओं पर कार्य चल रहा है।