दीपावली पर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, हरियाणा की 4 ट्रेनें हुई रद्द।

HaryanaNews24– त्योहारी सीजन पर रेलयात्रियों के लिए एक परेशानी भरी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने हरियाणा के रास्ते संचालित होने वाली 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 29 नवंबर यानि आज से अगले साल 13 जनवरी तक रद्द रहेगी।
4 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा, 6 ट्रेनें रूट डायवर्ट से संचालित होगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन होकर संचालित होती है। दिपावली और छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 04703, बठिंडा -जयपुर ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04704, जयपुर- बठिंडा ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09639, मदार- रेवाड़ी ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09640, रेवाड़ी- मदार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
-
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- ट्रेन नंबर 14715, हिसार- जयपुर ट्रेन 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन खातीपुरा- जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14734, जयपुर- बठिंडा ट्रेन 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेल सेवा जयपुर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा- जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा- जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 14716, जयपुर- हिसार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा जयपुर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रूट डायवर्ट से संचालित होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 20487, बाड़मेर- दिल्ली ट्रेन 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- ट्रेन नंबर 20488, दिल्ली- बाड़मेर ट्रेन 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- ट्रेन नंबर 22995, दिल्ली- जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- ट्रेन नंबर 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम- जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।