प्रधानमंत्री मोदी की बुजुर्गों को बड़ी सौगात, कल लॉन्च करेंगे आयुष्मान भारत योजना:

प्रधानमंत्री मोदी की बुजुर्गों को बड़ी सौगात, कल लॉन्च करेंगे आयुष्मान भारत योजना:
Haryana News 24: एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्गीय हो या फिर अमीर, आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है और विस्तारित योजना शुरू होने पर एबी पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को दिवाली का तोहफा देने वाले हैं। वह मंलगवार यानी 29 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना से करीब 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलने की संभावना है। इसके अलावा नियमित टीकाकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री भी बनाई जाएगी जिसके लिए यू विन पोर्टल भी उसी दिन शुरू किया जाएगा।
Haryana News 24: जानकारी के अनुसार कल पीएम मोदी कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत कर सकते हैं। इसमें यू विन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा। यह कोविड 19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली को-विन की तरह काम करेगा जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और जन्म से लेकर 17 तक के बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा डिजिटली रिकॉर्ड की जा सकेगी। इस योजना के कारण गरीब या अमीर बुजुर्ग व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड मिल सकेगा। जिसके तहत बुजुर्ग नागरिक एबी पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
Haryana News 24: बता दें कि सितंबर 2024 तक करीब 12696 निजी अस्पताल सहित 29,648 अस्पतालों को एबी पीएमजेएवाई के लिस्ट में शामिल किया गया है। फिलहाल यह योजना दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। इसके लिए लोगों को पीएमजेवाई पोर्टल या आयुष्मान एप पर पंजीकरण करना होगा। वहीं, जिन लोगों के पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड है उन्हें नए कार्ड के लिए एक बार फिर आवेदन करना होगा। साथ ही केवाईसी भी पूरा करना होगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड में दर्ज उम्र के मुताबिक 70 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति ही इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इन लोगों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। यह योजना बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।