किसानों की हुई बल्ले-बल्ले: 8150 रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा नरमे का भाव:
किसानों की हुई बल्ले-बल्ले: 8150 रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा नरमे का भाव:
Haryana News 24: हरियाणा में कपास उत्पादक किसानों में खुशी की लहर छाई हुई है। नरमे की अच्छी क्वालिटी व डिमांड के चलते इस बार भाव आसमान छू रहे हैं। इस साल 8,150 रूपए प्रति क्विंटल से ज्यादा भाव पर नरमा कपास की बिक्री हो रही है जो पिछले साल की अपेक्षा दो हजार रूपए प्रति क्विंटल ज्यादा है। भाव उंचा मिलने पर नरमा उत्पादक किसानों की त्यौहारी सीजन पर मौज हो रही है।
बता दें कि इस बार फतेहाबाद में नरमा उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 18 से 20 मन का उत्पादन मिल रहा है। पिछले करीब दस सालों में ऐसा पहली बार हो रहा हैं कि यहां नरमे की उच्च गुणवत्ता युक्त पैदावार मिल रही है।
Haryana News 24: पिछले कुछ सालों की बात करें तो गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी तो कभी बेमौसमी बारिश की वजह से नरमे की फसल प्रभावित हो रही थी। इन कारणों से न केवल उत्पादन घट रहा था बल्कि क्वालिटी में भी कमी आ रही थी, जिसके चलते किसानों के लिए नरमा फसल की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही थी।
हालांकि बीते कुछ सालों में प्रदेश सरकार ने ऐसे किसानों को मुआवजा राशि देकर आर्थिक मदद की है लेकिन अब बीमा कंपनियों ने नरमा से जुड़ी अनेक शर्तें लागू कर दी है, जिससे मुआवजा मिलना भी बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है। वहीं, लगातार घाटा होने की वजह से किसानों का नरमा की फसल से भी मोह भंग होने लगा था लेकिन अब कई सालों बाद नरमे की अच्छी क्वालिटी आई हैं तो इसका भाव 8,150 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।