हरियाणा में INLD से चुनाव चिह्न छिनने की आई नौबत
हरियाणा में अपने राजनीतिक वजूद को बचाने की लड़ाई लड़ रही पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी पर एक और बड़ी मुश्किल आन खड़ी हो गई है। बता दें कि पार्टी का चुनाव चिह्न चश्मा किसी भी वक्त छिन सकता है। ऐसा हुआ तो पार्टी 2029 का विधानसभा चुनाव अपने चुनाव चिन्ह चश्मे पर नहीं लड़ पाएगी। लगातार दो विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद ऐसे हालात पैदा हो गए हैं।
अभय चौटाला ने बताया बकवास:
इस बार के विधानसभा चुनाव में INLD ने भले ही 2 सीटों पर जीत दर्ज की है पार्टी इलेक्शन कमीशन के चुनाव चिह्न बचाने के 5 नियमों में से किसी एक को भी पूरा नहीं कर पाई है। पार्टी को 6% से कम वोट हासिल हुए हैं जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में मात्र 2.44% वोट मिले थे। वहीं, इस संबंध में अभय चौटाला से बात की गई तो उन्होंने इसे बकवास बताया।
पार्टी के पास था आखिरी मौका:
हरियाणा विधानसभा के स्पेशल सचिव रह चुके रामनारायण यादव ने बताया कि INLD के पास यह आखिरी मौका था। पार्टी चुनाव चिह्न बचाने के लिए चुनाव आयोग के एक्ट 1968 की धारा 6 A और C के तहत दी गई शर्तों को पूरा नहीं कर पाई है।
ये 5 नियम जरूरी:
- विधानसभा की 2 सीटों पर जीत के साथ-साथ 6% वोट हासिल करना जरूरी
- 6% वोट या सांसद की सीट पर जीत
- 8% कुल वोट हासिल करना
- 25 सांसद में से एक सांसद
- 3% प्रत्याशी चुनाव चुनावी रण में हो और तीनों जीतकर आए।
वजूद की लड़ाई
कभी हरियाणा की राजनीति का केंद्र बिंदु रहने वाली चौटाला परिवार की INLD वर्तमान में अपना राजनीतिक वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही थी, लेकिन अब चुनाव चिह्न बचाने की एक और चुनौती से निपटना भी मुश्किल हो गया है। पार्टी को इस बार के विधानसभा चुनाव में 6% वोट चाहिए थे, लेकिन 4.14% वोट ही मिले। ऐसे में यदि चुनाव चिह्न छिनने की बात आई तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ना लाजिमी है।