हरियाणा में कॉमर्स ग्रुप का रिजल्ट नहीं हुआ जारी, कब होगी सुनवाई
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 17 अक्टूबर को लगभग 24,000 पदों का परिणाम जारी किया गया। इन पदों में ग्रुप नंबर 56, 57, 1, 2 हरियाणा पुलिस इत्यादि शामिल थे। इन सब के साथ एक और ग्रुप का रिजल्ट आना था, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कॉमर्स ग्रुप का परिणाम जारी नहीं किया गया। इस ग्रुप में विभिन्न कैटेगरी के लिए लगभग 1300 पद है।
कॉमर्स ग्रुप रिजल्ट नहीं हुआ जारी
ऐसे में यह युवा भी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे, एक कोर्ट केस के चलते इनका परिणाम जारी नहीं किया गया। ऐसे में अब युवाओं की तरफ से मांग उठाई जा रही है कि जल्द- से- जल्द उनके ग्रुप का भी परिणाम जारी किया जाए ताकि उन्हें भी नौकरी मिले। कॉमर्स ग्रुप का पेपर देने वाले उम्मीदवारों ने मांग की है कि HSSC ने उनके ग्रुप का फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि LDC पद रिजल्ट पर रोक है, लेकिन अन्य पदों पर रोक नहीं है।
ऐसे में LDC पदों को छोड़कर शेष पदों का रिजल्ट घोषित किया जाए। कुछ युवा ऐसे हैं, जिनका नाम सिर्फ LDC पदों के लिए ही आया है। यानी कि उन्होंने सिर्फ LDC की परीक्षा ही दी है। ऐसे में यह सही निर्णय नहीं होगा कि LDC पदों को छोड़कर शेष पदों का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।
कब होगी कोर्ट में सुनवाई
आयोग ने कहा कि जब रिजल्ट से रोक हटेगी, तभी कॉमर्स ग्रुप का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। किसी पुराने केस के कारण कॉमर्स ग्रुप का रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। आने वाली 25 अक्टूबर को कोर्ट में इस बारे में सुनवाई होनी है। ऐसे में युवा आस लगाए बैठे हैं कि 25 तारीख को यह मामला सुलट जाए और उनका भी परिणाम जारी हो।