हरियाणा में 25 हजार पदों का परिणाम कब होगा जारी, HSSC की पूरी तैयारी
हरियाणा में अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें 25 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं द्वारा लगातार रिजल्ट की परीक्षा की जा रही है, पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, युवाओं के लिए बडी खुशखबरी है। युवाओं को कभी भी रिजल्ट का तोहफा मिल सकता है।
कब जारी होगा परिणाम
बता दें कि विभिन्न कैटेगरी के पदों का रिजल्ट किसी भी समय घोषित हो सकता है। हरियाणा कर्मचारी आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। संभव है कि ग्रुप C व D के उम्मीदवारों को विभाग और बोर्डों में ज्वाइनिंग दी जाएगी। मुख्य सचिव ने पहले ही यह पत्र जारी कर दिया था कि 2 महीने में मेडिकल व 3 महीने में चरित्र प्रमाण पत्र जमा किया जा सकेगा।
भर्ती के लिए लगातार चल रहा काम
इससे पहले पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार पद ज्वाइन कर लेंगे। अगर किसी तरह की गलत जानकारी देकर पदों पर ज्वाइनिंग की गई, तो उम्मीदवार को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा। विभागों से भर्ती के लिए खाली सीटों की जानकारी भेजी गई थी, जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती की तैयारी को लेकर लगातार कार्य किया है।
पंचकूला में होना है शपथ ग्रहण समारोह
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से ऐलान किया गया था कि वह शपथ बाद में लेंगे। इससे पहले 25,000 युवाओं को जॉइनिंग देंगे। हरियाणा में तीसरी बार BJP सरकार आ चुकी है। 17 तारीख यानी कल पंचकूला में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। कहा जा रहा था कि सभी चयनित युवाओं को इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा, पर अभी तक आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
चुनाव से पहले भी आयोग द्वारा इलेक्शन कमीशन से रिजल्ट जारी करने के लिए अनुमति मांगी गई थी, पर उस वक्त चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी थी। 8 तारीख को चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसके बाद युवाओं द्वारा लगातार परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। लगातार खबरें आ रही है कि आयोग रिजल्ट तैयार करने में लगा हुआ है पर अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।